
76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज में प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण
Ghazipur news राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो0डॉ0राजेन्द्र सिंह ने सबसे पहले ध्वज फहराया । तत्पश्चात राष्ट्रगान व शपथ ली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती पूजा-वंदन से हुआ। प्राचार्य प्रो0डॉ0राजेन्द्र सिंह ने संविधान का अर्थ बताया सबके लिए बराबर का विधान। इस बार के विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति’ पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत पर जोर देता है , साथ ही विकास और आधुनिकीकरण में इसकी प्रगति पर प्रकाश डालता है।

देशभक्ति के उत्साह, राष्ट्रीय गौरव व सबके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मार्गदर्शन दिया।आओ जवान आओ, तुमको जहां पुकारे…. गीत से युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो0(डॉ) नरेन्द्र सिंह सेंगर, प्रो0(डॉ) राहुल श्रीवास्तव, डॉ अनुपमा, दिनेश पाल, डॉ प्राणेश ने कार्यक्रम का संयोजन किया ।अन्य सभी शिक्षकगण, चिकित्सक, कर्मचारी-गण व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं समस्त साँस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
