देश

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर याद किए गए पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम


नयी दिल्ली। आधुनिक शिक्षा,आईटी व एम्स के जनक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती देश भर में धूमधाम से मनाई गई। कांग्रेस पार्टी ने उन्हे याद करते हुए खिराज-ए- अक़ीदत पेश की तथा उनकी नीतियों पर चलने का संकल्प लिया। ऐसे ही भदोही में सोमवार को शहर के मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प  कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनकी तस्वीर पर अकीदत के फ़ूल चढ़ाएं। इस मौके पर वक्ताओं ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर उनके नीतियों पर चलने का संकल्प  लिया और कहा आज मौलाना अबुल कलाम आज़ाद हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी नीतियों पर चल कर देश में भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द को क़ायम करके  देश को एकजुट रखने की जरूरत है। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल, मसूद आलम, वरिष्ठ पत्रकार अमजद रसूल, जिला महासचिव स्वालेह अंसारी, जिला सचिव आज़ाद हुसैन अंसारी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश सचिव असलम हाशमी,  अल्पसंख्यक काग्रेस जिला चेयरमैन मोहम्मद अब्दुल, अल्पसंख्यक काग्रेस जिला उपाध्यक्ष इज़हार अहमद अंसारी, असलम शेख, आफताब आलम, मुख्तार हाशमी, महबूब आलम, जमील शाह,मोहम्मद मुस्तफा, आतिफ हुसैन आदि ने उनके दिखाए रास्ते पर चलने की वकालत की।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button