देशलाइफस्टाइल
मिसेज इंडिया अचीवर अंशु पांडे को मिला इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड 2024
वाराणसी । दिल्ली के भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में 24 नवंबर को लेखिका, पत्रकार व समाजसेवी नीलिमा ठाकुर द्वारा आयोजित इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड 2024 सम्मान समारोह में इंडिया अचीवर एवं मर्यादा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट अंशु पांडेय को इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में समाज के बहुत ही प्रबुद्ध व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें डायमंड चीफ गेस्ट के तौर पर राव आईएएस के डायरेक्टर श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव ,चीफ गेस्ट श्री सुभाष टावर , एसडीएम बिजनौर उत्तर प्रदेश मांगेराम चौहान जी शामिल रहे ।सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मिसेज इंडिया अचीवर 2024 एवं प्रेसिडेंट मर्यादा फाउंडेशन अंशु पांडेय तथा मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड M डायना उपस्थित रहीं।