
बलिया। व्यक्ति को जीवन में हरि कथा सुनना चाहिए किसी की निंदा नहीं। निंदा सुनने से पाप मिलता है। वहीं हरि कथा से पुण्य की प्राप्ति होती है। पुण्य अर्जित करने वाला व्यक्ति ही स्वर्ग जाता है सामान्य व्यक्ति नहीं। यह बात सोहाँव विकास खंड के कोटवा नारायणपुर स्थित श्री बाबा मुक्तिनाथ के प्रांगण में सोमवार को मानस प्रवचन के दौरान बृन्दावन से पधारे प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी लोक ही ऐसा जगह है जहां हरि कथा सुनने को मिलती है किसी अन्य लोक में नहीं। राम कथा सुनने के लिए ही हनुमान जी प्रभु राम के साथ साकेत पूरी जाने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे प्रारब्ध वाले ही धार्मिक कार्यों को आयोजित करते है और उसमे उत्साह के साथ शामिल होते हैं। कथा सुनने के लिए मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह अखंड राम चरित मानस, जाप व कीर्तन शुरू हुआ। वहीं शाम छः बजे से प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज का मानस प्रवचन शुरू होगा।