
एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 33 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 6.3 लाख है।तस्कर खुद वाराणसी में गाजा बेचने कार्य करते थे
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 33 किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करके तस्करी में उपयोग की जा रही दो कार भी बरामद किया है। चारों तस्कर वाराणसी के रहने वाले हैं। वह ओडिशा से गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगी पुलिस टीम ने शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर लोढ़ी स्थित एक ढाबे के पास घेराबंदी कर दो कार को रोका।
तलाशी के दौरान एक अर्टिगा कार की सीट पर छह बंडल में 33 किलो गांजा रखा था। दूसरी कार में तस्कर सवार थे, वह पायलटिंग कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार करके पूछ गया तो बताया कि वह ओडिशा के संभलपुर से गांजा ला रहे थे। इसे वह वाराणसी में खुद से बेचते हैं। तस्करों की पहचान वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी शशिकांत सिंह, अमित सिंह, नुआंव गांव निवासी दिव्यांशु सिंह, नुआंव डाफी निवासी अंकित सिंह के रूप में हुई। तस्करी में शामिल उनके एक अन्य साथी की भी तलाश जा रही है। तस्करों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
एएसपी ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब साढ़े छह लाख है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, एसओजी प्रभारी राम स्वरूप वर्मा, सर्विलांस प्रभारी नागेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।