सरफराज अहमद
वाराणसी। डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में गुरुवार 12:30 बजे पितरकुण्डा कुण्ड में तिराहे पर भारत की महान स्वर कोकिला व भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेश्कर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान क्लब सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में लतादीदी के चित्र पर माला-फूल चढ़ाकर लतादीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके गाये अमर गीतों को याद किया। शकील आगे कहा भारत सरकार से प्रधानमंत्री जी से की लता दीदी के नाम से भारत के किसी भी राज्य में लता दीदी के नाम से एक स्टेडियम क्रिकेट का बनवाया जाए लता दीदी क्रिकेटर से बहुत प्रेम करती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लता दीदी को अपनी दीदी मानते थे और उनके अंतिम संस्कार में शामिल भी हुए थे।
इस मौके पर श्रीशकील ने कहा कि लतादीदी भारतरत्न से सम्मानित थी उनकी मृत्यु से फिल्मी दुनिया को बहुत क्षति पहुंची है। श्रीशकील ने कहा कि लतादीदी के अमीर गीतों ने सुनने वालों को मुग्ध कर दिया था। अनगिनत सम्मानों से सम्मानित लतादीदी ने काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया था।
अन्त में शकील ने कहा कि 6 फरवरी 2022 को लता दीदी इस फानी दुनिया को छोड़कर चली गई। हम सभी ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हैं।
इस मौके पर बादशाह अली, बिलग्रामी राजू, मोहम्मद असलम, इश्तियाक अंसारी, मुजम्मिल, मोहम्मद अमीन, नारायण शर्मा आदि मौजूद थे।