
फेफना(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कपूरी गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दे कि अजय साहनी पुत्र राम सेवक साहनी(18) मोहान के मठिया किसी काम के लिए कपूरी गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, कि किसी ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गई। ट्रेन जाने के कुछ देर बाद बाद लोगों की नजर रेलवे लाइन के पास पड़े युवक पर गया, आस पास के लोगो को बताया।
देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है। वही, शव का शिनाख्त अजय साहनी पुत्र राम सेवक साहनी(18) के रूप हुआ। परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही रोते बिलखते हुए कपूरी पहुंचे। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।