धर्म
इमाम हुसैन की जयंती 2 फरवरी को, १३ को मनाया जाएगा शबे बरात
सरफराज अहमद
वाराणसी। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया कि नबी के नवासे इमाम हुसैन की जयंती इस बार 2 फरवरी को और शबे बरात 13 को मनाया जाएगा। गुरुवार ३० जनवरी को इस्लामी कैलेंडर के 8 वे महीने शाबान का चांद देखा गया और देश के अन्य शहरों के साथ बनारस में भी इसकी तस्दीक हुई।
३१ जनवरी जुमा के दिन शाबान की पहली तारीख होगी। इस हिसाब से शाबान की १४ तारीख गुरुवार जुमेरात यानी १३ फरवरी को शबे बारात पूरे अकीदत के साथ मनाई जाएगी। २ फरवरी और तीन फरवरी को क्रमशः शहीद ए करबला इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की जयंती मनाई जाएगी। महफिलों का सिलसिला शनिवार १ फरवरी से ही शुरू हो जाएगा। फरमान हैदर ने बताया कि इमाम हुसैन का जन्म १४४२ साल पहले ३ शाबान सन ४ हिजरी को मदीने में हुआ था। आप प्यारे नबी हजरत मोहम्मद (से.) के छोटे नवासे हैं।