सरफराज अहमद
वाराणसी। मस्जिद अल कुरैश समेत कई जगहों पर नमाजे तरावीह जुमेरात को मुकम्मल हुई। मस्जिद अल कुरैश में मुफ्ती अब्दुल हन्नान साहब की मौजूदगी में हाफिज मोहम्मद इरफान ने नमाजे तरावीह मुकम्मल करायी। जैसे ही तरावीह खत्म हुई तमाम लोगों ने हाफ़िज़ साहब को फूल मालाओं से लाद कर जोरदार खैरमकदम किया।
ककरमत्ता में नमाजे तरावीह
हाफ़िजे कुरान मोहसिन साहब ने अपने ककरमत्ता उत्तरी में मुराद साहब के दौलतखाने पर पांच रमज़ान को तरा़वीह खत्म करायी। इस दौरान हाफिजे़ कुरान हमीद, मोहम्मद मुराद, यासीन सिद्दीकी, मुहम्मद नसरुल्ला, शिब्बू, शाद के समेत काफी लोंगों ने हाफिजे कुरान का ज़ोरदार खैरमकदम किया।