ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़,6 लोगों की मौत, 20 घायल

आंध्र प्रदेश। तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत का समाचार मिला है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं पुलिस और बचाव दल लोगों का उपचार और राहत कार्य में लगे हुए है।आंध्र प्रदेश सरकार और मंदिर समिति ने मामले में जांच के आदेश दे दिया हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कल सुबह  तिरुपति पहुंचेंगे। वहां पर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर बैकुंठ दर्शन के इंतजाम की समीक्षा देखेंगे। सूत्रों के अनुसार हादसा बैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन के चलते हुआ है। मंदिर प्रशासन ने 9 जनवरी को सुबह से टोकन बांटने की घोषणा की थी। लेकिन लोग बुधवार को शाम से ही टोकन के लिए लाइन में लग गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ बढ़ती गई और वह अनियंत्रित हो गई। एक साथ मंदिर परिसर में इतने सारे लोगों की मौत आज तक नहीं हुई । मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। हादसे के समय मंदिर परिसर में करीब 4000 लोग थे।
लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे थे।
लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ रहे थे। थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सब लोग अपनी जान बचाकर चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के बाद जमीन पर बदहवास पड़े लोगों को पुलिसकर्मी सीपीआर देते दिख रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तिरुपति में भगदड़ की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा लोगों के मरने की खबर से मैं दुखी हूं। भगवान के दर्शन के लिए आए भक्तों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने घायलों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button