महिला भूमिहार समाज कुंभ से आए श्रद्धालुओं को दिया भोजन पानी,इस पहल की हो रही सराहना

वाराणसी।महिला भूमिहार समाज की तरफ से धर्म और आस्था के महापर्व महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सेवा को प्राथमिकता देते हुए रविवार को चेतगंज थाने के सामने राहत शिविर का आयोजन किया। राहत शिविर मे वहां उपस्थित महिलाओ ने पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं को भोजन और पानी वितरित किया। शिविर में आए यात्रियों ने आधी आबादी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसी दिव्य यात्रा में इस प्रकार की सेवा मिलना बहुत ही सुखद अनुभव है।

इस अवसर पर महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डां राजलक्ष्मी राय ने कहा” हमारा उद्देश्य सभी के मन मे सेवा और परोपकार की भावना को विकसित करना है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु लंबे सफर से थकान महसूस करते हैं, ऐसे में यह राहत शिविर उनके लिए एक छोटी सी मदद हो सकती है। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और हमें गर्व है कि हमारे समाज की महिलाये इस नेक काम मे आगे आयी है।इस अवसर पर डा राजलक्ष्मी राय ,पूनम सिंह,मंजूला चौधरी , प्राची राय,किरन सिंह,डा विजयता राय , नीलिमा राय, वंदना राय , अनीता राय,आशा राय ,पूनम राय,संध्या राय,चंद्रकला राय,सोनी सिंह,सोनी राय,स्वेता सिंह,अन्नू सिंह,पूनम सिंह,सीमा सिंह, आदि उपस्थित रही।