सरफराज अहमद
वाराणसी। आज भी सूर्य नजर नहीं आया। ऐसे में स्कूल खुलने से चिंतित परिजनों को डीएम ने राहत दे दी है। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। सभी स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे।
इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए बीएसए ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश के क्रम में जिले के कक्षा 1 से 8 तक की सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड 18 जनवरी तक बंद किए गए हैं।
बता दें की ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 14 जनवरी तक पहले से बंद थे। आज स्कूल खुले थे। लेकिन ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूल दोबारा बंद करने के निर्देश दिए हैं।