टाई ब्रेकर में उसीया 5-4 से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचा

15 जनवरी को बिहार और उत्तरप्रदेश गर्ल्स टीम के मैच होगा आयोजन
चन्दौली। अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगियों में हुए क्वार्टर फाइनल में उसीया गाजीपुर ने मुहम्मदाबाद को टाई ब्रेकर में 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। 45-45 मिनट के हुए खेल में दोनों टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कोई भी टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर पाया उसीया की टीम ने मुहम्मदाबाद के ऊपर दूसरे हाफ में दबाव बनाई थी लेकिन गोलरक्षक के शानदार प्रदर्शन से वह नाकाम रहे। खेल का शुभारंभ राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक जेपी रावत, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश मौर्या, और व्यवसाई तुफैल खनने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुरू कराया। इस दौरान मुख्य रूप से विनोद यादव, हाजी बिस्मिल्लाह, शाह आलम खान, रामधनी यादव सहित अंत दर्शक उपस्थित रहे। निर्णायक दिलशाद खान और उमेश निषाद तथा कमेंट्री आतिफ खान ने किया। कमेटी के अध्यक्ष नईमुल हक खान ने बताया कि 15 जनवरी को दिन में 2 बजे से बिहार और उत्तर प्रदेश महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह होंगे।