गाजीपुरस्पोर्ट्स

रामदरश के राफेल ने चेतक प्रतियोगिता में मारी बाजी

गाजीपुर। सुहवल गाँव में संत मानदास बाबा के तपोस्थली में धनुष-यज्ञ मेले के अवसर अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ सच्चिदानंद राय चाचा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता में माढूपुर के रामदरश चौरसिया का चेतक राफेल ने प्रथम स्थान हासिंल किया। डुमरी बिहार के मुन्ना सिंह के चेतक बादल को दूसरा स्थान मिला। भरवलियां के रामदरश यादव के चेतक तेजस को तीसरे स्थान से संतोष कर‌ना पडा़। सच्चिदानंद राय चाचा ने विजेता उपविजेता प्रतिद्वंद्वियों को शील्ड और नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया।
चेतक प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों,प्रांतो के करीब दो दर्जन से चेतकों ने प्रतिभाग  किया। आरंम्भिक चेतक प्रतियोगिता तीन ग्रुपों में आयोजित किया गया। जो चार चक्रेक ग्रुप में पांच-पांच चेतकों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबलें के लिए तीनों ग्रुपों से प्रथम और द्वितीय स्थान हासिंल किया। चेतकों का चय‌न फाइनल मुकाबलें के किए किया गया। सच्चिदानंद राय ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाजिक समरसता को बढावा मिलता है । साथ घुड़दौड़ जो पुरानी परंपरागत प्रतियोगिता है। इसे जीवंत बनाए रखने के लिए दृढ इच्छा शक्ति को बढावा मिलता है। इस अवसर पर इलाहबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के शताब्दी अध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय, नागा राय पहलवान, बब्बन यादव, अशोक,अमित राय आदि रहे। मुकाबलें में निर्णायक मुहम्मद रब्बानी और पप्पू राय,जबकि कमेंट्री की भूमिका मृत्युन्जय मिश्रा-प्रभाकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से निभाई ।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button