स्पोर्ट्स
राज स्पोर्ट्स अकादमी ने क्रिकेट मैच 152 रन से जीता
सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी । शनिवार को जगत जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में खेला गया जो मैच राज स्पोर्ट्स अकैडमी बनाम आर सी ए 11 K बीच खेला गया राज स्पोर्ट्स अकैडमी टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन 8 विकेट के नुकसान पर बने। जिसमें आदित्य सिंह 53 रन 24 बॉल एवं शौर्य ने 32 रन बनाए R C A 11 की तरफ से अंश ने तीन विकेट एवं आकाश में तीन विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी R C A 11 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । जिसमें सबसे ज्यादा रन दिव्यांशु 25 रन था। राज स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से बेहतरीन बोलिंग करते हुए नैतिक विश्वकर्मा ने बेहतरीन 4 विकेट लिए और राज स्पोर्ट्स अकादमी ने 152 रन से मैच को जीत लिया मैच के उपरांत राय स्पोर्ट्स की तरफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सरोज राय ने आदित्य एवं नैतिक को जॉइंट रूप से दिया गया ।