Mirzapur कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले, आयोजक ने हर वर्ष ठंड से राहत का दिया भरोसा

Reporter (तारा त्रिपाठी)
Mirzapur news युनिक इण्टरप्राइजेज लतीफपुर अहरौरा मीरजापुर के तत्वावधान में 12जनवरी को उसी के प्रतिष्ठान में सैकड़ों गरीबों में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे वे आयोजक राजन तिवारी को आशीष देते अपने घर को लौटे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी, तथा मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी प्रमोद केशरी सहित अन्य ग्रमीण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रमोद केशरी ने कहा की नर की सेवा नारायण सेवा है। गरीबों की मदद करने में हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि इससे बड़ा पूनीत कार्य कोई नहीं है। आयोजक राजन तिवारी ने कहा कि मैं ईश्वर की प्ररणा से ऐसे कार्य करता रहता हूं। इससे मुझे शान्ति मिलती है। आपने ऐसे कार्य आगे भी करते रहने का गरीबों को भरोसा दिलाया और कहा कि मेरे पिता गोपाल तिवारी की भी यही इच्छा रहती है कि भीषण शीतलहर में गरीबों को कम्बल दिया जाय। मैं इस अवसर पर पिता के आदेश का भी पालन करता हूं। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों गरीब,मजदूर ,जरूरतमंद उपस्थित रहे।