
तुर्कहां पौधशाला से अपने दूसरे पौधशाला बेलवा सुदामा ई रिक्शा से लेकर जा रहे थे डेबा
हाटा–कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बेलवा सुदामा के पास हुई हादसा
हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो/ शकील अहमद
कुशीनगर। हाटा–कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बेलवा सुदामा के पास टैंकर की जोरदार ठोकर से ई रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ठोकर इतना जोरदार था कि रिक्शा का परखच्चे उड़ गया और सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस टैंकर व चालक को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तर्कहां (बनकटा) निवासी डेबा प्रसाद साहनी पुत्र स्व. मलगु साहनी उम्र 65 वर्ष अपने ही ई रिक्शा से तुर्कहां पौधशाला से पौधा लादकर हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा सुदामा अपने दूसरे पौधशाला पर ले जा रहे थे।
जहां, सड़क के किनारे पौधा उतारकर अभी वे झांगा की तरफ करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचे ही थे कि हाटा की तरफ से तेज रफ्तार आ रही टैंकर ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जोरदार था कि ई रिक्शा का परखच्चे उड़ गया और सड़क के किनारे गढ्ढे में जा गिरा। डेबा प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गनीमत रहा कि ई रिक्शा में कोई अन्य सवारी नहीं बैठा था। सूचना पर मृतक के लड़का सुनील साहनी आनन फानन में घटना स्थल पहुंचा और एंबुलेंस से सीएचसी मथौली ले गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा टैंकर और चालक को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा कि मृतक डेबा के तीन बेटे व एक बेटी है। इस संबंध में हाटा कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टैंकर और चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।