Blog
रेल पेंशनधारियों को सुविधा के लिए डीडीयू मंडल द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट कैंप आयोजन

फेस आइडेंटिफिकेशन की नई तकनीक के माध्यम से पेंशनधारियों की प्रक्रिया हुई एकदम सरल
चन्दौली ।पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) से सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट (DLC) करने हेतु डीडीयू मंडल द्वारा चार स्थानों डीडीयू, गया, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर दिनांक 21 से 23 नवम्बर 2024 को अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
विदित हो कि डीडीयू मंडल द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) अभियान 3.0 का आयोजन कर रहा है। इस विधि से पेंशनभोगियों को एंड्रॉइड स्मार्ट फोन पर आधार से जुड़े पहचान के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है। इससे पहले पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण कार्यालयों के पास जाना पड़ता था।