
मऊ। पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को धर दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 9 फर्जी पासपोर्ट व कूटरचित प्रमाणपत्र बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि गिरोह के नौ अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी पुलिस तालाश कर रही है।
बीते 24 दिसम्बर की शाम करीब साढ़े छः बजे दोहरीघाट प्रभारी प्रमेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स थाना के बाहर अपराध व अपराधियों की धर पकड़ को लेकर खड़े थे।उसी दौरान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा निवासी राकेश साहनी ,गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थानां क्षेत्र के लाखनौरी निवासी श्यामकरन यादव व मोहालजलकर पंडित पुर निवासी श्यामबहादुर यादव फर्जी व कूटरचित दस्तावेज लेकर आये। जिन्हें शक के आधार पर पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेजों को लेकर पूछताछ करने पर तीनों आरोपी लोगो से मोटी रकम लेकर फर्जी पासपोर्ट बनवाने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से नौ फर्जी पासपोर्ट बरामद किया है। वही इस गिरोह के अन्य नौ आरोपी सूर्यभान, रमेश कुमार,गोविंद,जय कुमार,जितेंद्र कुमार,झिनक, राज यादव,अरविंद,शोएब अभी फरार है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दोहरीघाट प्रमेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक महादेव गुप्ता, उप निरीक्षक अमित सिंह ,राज बहादुर, कृष्णा यादव आनंद कुमार, पारस यादव, आकाश ठाकुर, अखिलेश गौतम शामिल रहे।