एजुकेशन

मदरसा बोर्ड की परीक्षा वाराणसी के दस केंद्रो पर हुई शुरू

पहले ही पाली में 454 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

सरफराज अहमद

वाराणसी। बनारस सहित पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। वाराणसी के 10 सेंटरों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हुई। इसमें रजिस्टर्ड 1648 बच्चों में से कुल 1194 ने ही परीक्षा दी। 454 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 28 प्रतिशत बच्चे गैर हाजिर रहे। शहर के पीलीकोठी स्थित मदरसा मजहरुल उलूम में रजिस्टर्ड 207 बच्चों में 57 ने परीक्षा छोड़ दी। यहां सेकेंडरी अरबी में 109 और सेकेंडरी फारसी में 49 बच्चे रजिस्टर्ड थे।
यहां मदरसे में सीसीटीवी की निगरानी में छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा दी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से इंटर की परीक्षाएं हुई। वाराणसी में इन परीक्षाओं के लिए 10 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इसमें मदरसा फैजुल उलूम, लोहता, मदरसा जामिया फरूकिया, रेवड़ी तालाब, मदरसा जमिया रहमानिया, मदनपुरा, मदरसा हनफिया गौसिया, बजरडीहा, मदरसा मजहरुल उलूम, पीलीकोठी, मदरसा जामिया अरबिया मतलउल उलूम, कमलगड़हा, मदरसा फारुकिया नदोय, हिरामनपुर, मदरसा खातून मेमोरियल कालेज, कुंआर, मदरसा दारुल उलूम अनवारे गौसिया, दीनदासपुर और मदरसा दयारतुल इस्लाह चिरागे उलूम, रसूलपुरा में सेंटर बनाया गया है।

aman

मैंने बतौर पत्रकार कैरियर कि शुरुआत अगस्त 1999 में हिन्दी दैनिक सन्मार्ग से किया था। धर्मसंघ के इस पत्र से मुझे मज़बूत पहचान मिली। अक्टूबर 2007 से 2010 तक मैंने अमर उजाला और काम्पैक्ट में काम किया और छा गया। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट लांच हुई तो मुझे बुलाया गया। अक्टूबर 2010 से मार्च 2019 तक मैं राष्ट्रीय सहारा वाराणसी यूनिट का हिस्सा था। आज जब दुनिया में बद्लाव शुरू हुआ, चीज़े डिज़िटल होने लगी तो मैंने भी डिज़िटल मीडिया में बतौर सम्पादक अपने कैरियर कि नई शुरूआत दिल इंडिया लाइव के साथ की। इस समय में हिंदुस्तान संदेश में एडिटर हूं। मेरा यह प्लेट्फार्म किसी सियासी दल, या किसी धार्मिक संगठन का प्रवक्ता बन कर न तो काम करता है और न ही किसी से आर्थिक मदद प्राप्त करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button