
— बहेरी स्थित कैंप कार्यालय में मनाया गया एआईएमआईएम का स्थापना दिवस
बलिया/ हिंदुस्तान संदेश ब्यूरो । ऑल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का 67वां स्थापना दिवस बहेरी स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर शनिवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने पार्टी का झंडारोहण करके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की विचारधारा और पार्टी की नीतियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्थापना दिवस दो मार्च को है, लेकिन चूंकि दो मार्च से रमजान शुरू हो रहा है, लिहाजा कार्यक्रम को आज मना लिया गया। उन्होंने बताया कि 67 साल से हमारी पार्टी देश के दबे – कुचले शोषित , वंचित, दलित, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। जब भी किसी पर जुल्म होता है तो हमारे नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का काम करते हैं। दूसरे दलों के लोगों ने सिर्फ चुनाव जीते, हमने दिलों को जीता।
देश के अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता लाने में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली साहब का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सोई हुई कौम में राजनीतिक चेतना लाकर जगाने का काम किया है। साथ ही आने वाले पंचायत चुनाव के लिए पार्टी से ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जिताने का आह्वाहन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला प्रमुख महासचिव महत्तम आलम, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला सचिव दीपक यादव, जिला कार्य समिति के सदस्य नियाज अहमद, सनाउल्लाह खान, गुलाम मुस्तफा, त्रिभुवन राम, छोटन राजभर, दौलत खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।