उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल

जरा सी गलती और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
प्राची राय
पहले ऐसा था कि जब आपको कोई चीज खानी होती थी तो आपको रेस्टोरेंट या किसी फूड शॉप पर जाना होता था. आपको कपड़े खरीदने होते थे तब आपको घर के बाहर जाकर शॉपिंग करनी होती थी. लेकिन अब यह सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं. किसी को खाना खाना हो तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. किसी को कोई कपड़े मांगने हो तो वह ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।

अब लगभग सारे ही काम कर बैठे

ऑनलाइन अपने फोन से किये जा सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग का चालान पिछले कुछ समय से भारत में काफी बढ़ गया है. हर एक व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग को ही महत्व दे रहा है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में काफी फ्रॉड भी हो रहा है. इसीलिए  ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इन बातों का रखें खास ध्यान।

चेक करें साइट असली है या नकली
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों तो सबसे पहले यह देखना जरूरी है कि जिस साइट या ऐप से आप शॉपिंग कर रहे हो वह असली है या नकली. क्योंकि अक्सर फ्रॉड करने वाले लोग लोगों को ठगने के लिए नकली और साइट बनाते हैं. जो कि देखने में बिल्कुल असली जैसी नजर आती है. इसलिए जब आप कोई सामान किसी साइट से मंगा रहे हो और उस पर पेमेंट कर रहे हों।
यह जांच लें कि वह साइट असली है या नकली अगर वह नकली होती है तो आपके पैसे उड़ सकते हैं. साइट की ऑथेंटिसिटी जानने के लिए यह चीज जरूर देखें की साइट हमेशा https शुरू हो. और लास्ट में उसमें .in और .com जरूर हो. फेक साइट पर ऑर्डर के लिए पेमेंट करने पर आपकी पर्सनल जानकारी फ्रॉड के पास पहुंच सकती है.

  सेव ना करें पेमेंट डीटेल्स
अक्सर लोग जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वेबसाइट पर अपनी पेमेंट डीटेल्स से करते हैं जिसमें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी होती है. हालांकि इससे शॉपिंग करने में समय बचता है क्योंकि आपको दोबारा से जानकारी दर्ज नहीं करनी होती. लेकिन ऐसा करने आपके लिए मुश्किल हो सकता है. क्योंकि जब किसी साइट पर कोई हैकर हमला करता है. तो ऐसे में आपकी बैंकिंग डिटेल्स भी खतरे में आ जाती हैं. वह भी हैक हो सकती हैं, जिससे आपका बैंक खाता खाली किया सकता है.

कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का करें चयन
आनलाइन शापिंग करते वक्त सबसे जरूरी होता है अपने बैंक अकाउंट की सुरक्षा। इसलिए अपने बैंक अकाउंट को सेफ रखने के लिए सीओडी यानी कैश आन डिलीवरी का विकल्प चुनना आपके लिए ज्यादा सेफ रहेगा। इससे आपको अपना बैंक डिटेल शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। जब सामान घर पर पहुंच जायेगा तब ही आपको कैश पेमेंट करना होगा।

  आफिशियल वेबसाइट या ऐप से करें शापिंग
आजकल आनलाइन शापिंग के लिए फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को ठगने का कारोबार जोरो से चल रहा है। हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी वेबसाइट या ऐप से शापिंग करने से पहले उसकी वास्तविकता जरूर जांच लें। कोशिश करें कि जो प्रोडक्ट आप खरीदने जा रहे हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करें

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कभी न करें
आनलाइन शापिंग करते वक्त पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल कभी न करें। कई बार लोग साइबर कैफे या रेस्टोरेंट जैसे पब्लिक प्लेस में मौजूद रहकर पब्लिक वाई-फाई के जरिये ही आनलाइन शापिंग करने लगते हैं जो बिल्कुल भी सेफ नहीं है. क्योंकि ऐसे में उनके बैंक और उनकी डिटेल को हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है। इसलिए अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आप जब भी शापिंग करें तो खुद के वाई-फाई का इस्तेमाल करें न कि पब्लिक वाई-फाई का। इन सभी का ध्यान रखकर आन लाइन खरीदारी करके सुरक्षित रख सकते है।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button