गाजीपुरधर्म

बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में हिंदुओं की सुरक्षा हो सुनिश्चित, हिंदू संगठनों का निकला जन आक्रोश मार्च


गाजीपुर। बांग्लादेश में नरसंहार, माताओ-बहनों के साथ  दुराचार हिन्दुओं की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने व चिन्मय कृष्णदास प्रभु के अवैध गिरफतारी के विरोध में  मंगलवार को हिन्दुओं ने महाजन आक्रोश मार्च हिन्दू समाज के द्वारा बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की सरकार से हर सम्भव कदम उठाने की मांग करती है। वर्तमान में बंग्लादेश राजनैतिक षडयन्त्र व अराजकता की दौर से गुजर रहा है। जिसमें वहाँ रहने वाले निर्दाेष अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर धर्मान्धता के कारण अमानवीय अत्याचार किये जा रहे है। हिन्दुओं की सम्पत्तियों को लूटा जा रहा है। हिन्दू, महिलाओं पर घिनौने अत्याचार किये जा रहे है। उनकी आबरू लूट कर हत्या की जा रही है ।  जबरन धर्म परिर्वतन के लिए मजबूर किया जा रहा है। हिन्दुओ के घरो, मंदिरो व दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर रैली निकालने । राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में 25 नवम्बर 024 को इस्कान के चिन्मय कृष्णदास प्रभु को ढाका के हजरत शाहजलाल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अवैधानिक रूप से गिरफतार किया है। वहाँ के शासन-प्रशासन द्वारा हिन्दुओं की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। वहाँ की कानून व्यवस्था बिल्कुल निष्प्रभावी व शून्य हो गयी है। ऐसे में हिन्दू वहाँ एक लावारिस कौम की तरह अपने जीवन की भीख मुस्लिम जेहादियों से मांग रहे है। बांग्लादेश में इस समय हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यको की स्थिति बेजान लाश की तरह हो गयी है और उनकी सुरक्षा के लिए विश्व की कोई सरकार किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है। ऐसी परिस्थिति में भारत का हिन्दू समाज मूकदर्शक बना नहीं रहेगा। अपने हिन्दू भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए हम सभी हर सम्भव प्रयास करेगें। बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहा शान्ती एवं सौहार्द कायम रखने हेतु भारत सरकार से व अन्य सरकारों से अपेक्षा है। हिन्दू हमेशा शान्तिप्रिय रहा है, हिन्दू विश्व में जहाँ भी अल्पसंख्यक है, अपनी मेहनत के दम पर वहाँ महत्वपूर्ण योगदान करते है और हमारे हिन्दू समुदाय को अपने भाईयों की सुरक्षा के लिए सजग व सतर्क रहना होगा।  गाजीपुर के सभी हिन्दू संगठन जिसमें व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे । हिंदुओं के प्रति अत्याचार के विरुद्ध जनाक्रोश मार्च निकाला गया। भारत सरकार को इस ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते है कि  बांग्लादेश के साथ-साथ विश्व के हिन्दू समुदाय कि सहायता व सुरक्षा के लिए जो आवश्यक कदम है। अतिशीघ्र उठाकर प्रभावी कार्यवाही करें।  इस्कान के प्रमुख चिन्मय कृष्णदास प्रभु एवं उनके दो सहयोगियों को बांग्लादेश सरकार अविलम्ब मुक्त करें। जिससे हिन्दू समाज की सुरक्षा हो सके। सरयू पाण्डेय के प्रतिमा पर विभाग संचालक सच्चिदानन्द व बड़े महाराज व गुरूग्रन्थी जगपाल ने माल्यापर्ण किया
मंचासीन साधु संतो का अभिनन्दन किया गया। अपने मांगो का पत्र उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम को सांधू संतो व विभाग संचालक सच्चिदानन्द ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा। कार्यक्रम में संत अंजनी दास, विभाग संचालक सच्चिदानन्द, राष्ट्रीय सेविका समिति विभाग संचालिका नीलम सिह, वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह, विश्व हिन्दु परिषद के दिनेश चन्द्र पाण्डेय, आर्यसमाज से आदित्य, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी बी के स्मृति दीदी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संघचालक अशोक ने किया। इस अवसर पर भोला  गिरी महाराज, गंगासागर जी नेपाली मठ, लल्लन , गिरजा जी, अंजनी दास, लव कुमार बड़े महाराज, महेश जी, गुरूग्रन्थी जगपाल सिंह, सह विभाग प्रचारक दीपक, जिला प्रचारक सुरज, नगर संचालक दीनदयाल, देवसरन, प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, नगर प्रचार अमोल, विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, सह जिला कार्यवाह विपिन, नगर कार्यवाह अंजनी, अभिषेक, बस्ती प्रमुख विशाल, हर्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा सरिता अग्रवाल, राष्ट्रीय सेविका समिति के जिला संचालिका नीलम चौबे, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा साधना राय, सरोज कुशवाहा, आरती सिंह, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज, क्षमा त्रिपाठी, रीना त्रिपाठी, विचार परिवार में विहिप जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, गायत्री परिवार के सुरेन्द्र नाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अभिनव सिन्हा, अभिनव सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेष राम, विप्लव रावत, रामलीला कमेटी के ओमप्रकाश तिवारी बच्चा गुरू, सन्नी चौरसिया, जनसंख्या फाउण्डेशन के जयप्रकाश पाण्डेय, किसान सभा अमित सिंह, बनवासी कल्याण आश्रम के रामराज बनवासी, संजीव गुप्ता, मुन्ना राय, भगवती राय, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद सुधाकर  आदि मौजूद रहे ।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button