चार दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के उदार रोग विशेषज्ञ करीब 3000 की संख्या में जुटेगें काशी में
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग (उदर रोग ) का इण्डियन सोसायटी आफ गैस्ट्रोइटरोलाजी के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तरीय चार दिवसीय वार्षिक संगेाष्ठी का आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक दीनदयाल हस्त काल संकुल वाराणसी में आयोजित किया जाएगा । इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय एवं अतंरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्व ख्यातिलब्ध 2000 से 2500 गैस्ट्राइन्टरोलाजिस्ट (उदर रोग विशेषज्ञ) शामिल होंगे ।
आज के परिवेश में हो रहे नई नई पेट व लीवर से सम्बन्धित बिमारियों के लक्षण, उपचार इसके रोकथाम के बारे में चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले करीब 2000 प्रशिक्षु चिकित्सकों तथा वाराणसी अन्य शहरों से इस संगोष्ठी में सम्मिलित चिकित्सको को भीे प्रशिक्षित उपचार के विधि के बारे में बताया जायेगा। सम्मेलन का उद्घाटन विश्व गैस्ट्रोइटरोलाजी संगठन के अध्यक्ष डाँ. जीयोफेरी मेट्ज द्वारा किया जायेगा ।
पत्रकार वार्ता को संगेाष्ठी के अध्यक्ष प्रो. अजय खन्ना, संगेाष्ठी के सचिव प्रो0 वी0के0 दीक्षित,संगोष्ठी के कोषाध्यक्ष डॉण्एसण्केण्गुप्ता डा0 सुनित कुमार शुक्ला,गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्ष (स्वागत समिति) डा0 देवेश प्रकाश यादव एवं संगेाष्ठी के संयुक्त सचिव डा0 अनुराग तिवारी एवं डा0 विनोद कुमार ने सम्बोधित किया।