लाइफस्टाइल

प्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा ने एनटीपीसी के 50वां वार्षिक उत्सव में लूटी महफिल


चंद्रमौलिक मिश्रा की विशेष रिपोर्ट…..

शक्तिनगर।बॉलीवुड की जानी पहचानी पार्श्व गायिका ममता शर्मा ने एनटीपीसी के 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित संगीत समारोह में महफिल लूट लिया। लगातार ढाई घंटे तक उन्होंने अपने गीतों से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। लोग नाचने गाने और झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने “मुन्नी बदनाम हुई “,”यमला पगला दीवाना”, “टिंकू जिया”, “अनारकली डिस्को चली”, “आ रे प्रीतम प्यारे”,दबंग 2 “फेविकोल से” ,आँख पे चश्मा डाल के”,”इश्क का गरम मसाला,” “पल्लो लटके,”जिंगिलिया जिंगिलिया जैसे गाने गाकर खूब वाहवाही लूटी। ममता शर्मा एक वॉलीवुड गायिका हैं,जो मुन्नी बदनाम से काफी लोकप्रिय हुयी

सोनभद्र।ममता शर्मा एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। उन्हें दबंग के गाने ” मुन्नी बदनाम हुई ” और यमला पगला दीवाना के गाने एवं “टिंकू जिया” गाने से काफी लोकप्रिय हुई । ये गाने चार्टबस्टर रहे और उन्हें कई पुरस्कार और नामांकन मिले, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के लिए दर्जनों फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है ।

ममता शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मेरा जन्म 7 सितंबर 1980 को ग्वालियर मध्यप्रदेश में हुआ था।मैं अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बिरला नगर ग्वालियर से  की।  उन्होंने आगे की पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल मोरार ग्वालियर से पूरी की।  वह बचपन से ही स्कूल में स्टेज पर गाना गातीं थीं। ममता शर्मा के कैरियर देखा जाय उन्होंने शुरुआत 11वर्ष की अवस्था मे  बंगाली और भोजपुरी संगीत से की थी।तब उन पर नजर निर्देशक लेत पंडित की पड़ी और उन्होंने उन्हें फिल्म दबंग में गाना गाने का ऑफर दिया।  उनका यह गाना उस साल का सुपरहिट गाना साबित हुआ था। वह हिंदी सिनेमा के अलावा और कई भी भाषायोँ में गाना गाती रही हैं। यह प्रेरणा उनके मां से मिली थी ।
मुन्नी बदनाम हुई’, ‘फेवीकोल से’ और ‘टिंकू जिया’ जैसे सुपरहिट डांस नंबर गाना देने वाली गायिका ममता शर्मा का कहना है कि उन्हें एहसास हुआ कि वे एक ही तरह के गाने गा रही हैं। ममता ने कहा, “मैंने महसूस किया है कि मैं लगभग 5 से 10 सालों तक टाइपकास्ट कर रही थी। उसके बाद लोगों को एहसास हुआ कि मैं कुछ अलग भी कर सकती हूं। गायक भी टाइपकास्ट हो सकते हैं। यदि आपने मेलो ट्रैक दिए हैं, तो आपको हमेशा वैसे ही गाने मिलेंगे।”ऐसे डांस गाने वाली गायिका की छवि से बचने के लिए ममता ने हिंदी फिल्मों में गाना बंद कर दिया है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने के लिए ममता शर्मा एक रोमांटिक ट्रैक लेकर आई हैं।फिर मैंने सोचना शुरू किया कि मुझे आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए। इसके बाद मैंने यूट्यूब चैनल के साथ स्वतंत्र तौर पर गाना शुरू किया। फिर ओरिजनल म्यूजिक (लेबल) ने मुझसे संपर्क किया और ‘रज रज अंखिया रोया’ गाने के लिए कहा। मुझे लगा कि यह अच्छा है और मधुर है। यह कुछ नया था और मुझे बहुत पसंद आया।”आज लाखों फालोवरो की पसंद बनी हुई है।उन्होंने वालीवुड के दर्जनों फ़िल्म हस्तियों के लिये गाना गाये जिसमे “मुन्नी बदनाम हुई “,”यमला पगला दीवाना”, “टिंकू जिया”, “अनारकली डिस्को चली”, “आ रे प्रीतम प्यारे”,दबंग 2 “फेविकोल से” ,आँख पे चश्मा डाल के”,”इश्क का गरम मसाला,” “पल्लो लटके,”जिंगिलिया जिंगिलिया” प्रमुख रूप से है। पत्रकार वार्ता में संजय द्विवेदी,चंद्रमौलि मिश्रा,आर पी सिंह,अजय द्विवेदी,प्रवीण पटेल ,दरोगा देव् यादव,उमेश सागर सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button