मोहित बगड़िया बने चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
देशदीप मित्तल बने रहेंगे कोषाध्यक्ष
चन्दौली । चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक पीडीडीयू नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार की देर शाम में हुई। इस दौरान संगठन के सचिव रहे मोहित बगड़िया को सर्वसम्मति से संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया । वही दो वर्षों तक संगठन के अध्यक्ष रहे सतीश जिंदल को संगठन का संयोजक चुना गया ।
बैठक में दौरान संगठन के उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया के नए पदाधिकारियों के लिए नामों का प्रस्ताव दिया था। सह सचिव रहे हरिशंकर सिंह मुन्ना को सचिव का पद भार दिया गया। उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया एवं कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल पूर्व की तरह अपने पद पर बने रहेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहित बगड़िया ने कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही कोर कमेटी द्वारा कर लिया जाएगा । दिसंबर में शपथ ग्रहण समारोह कोल मंडी में आयोजित होगा। नव निर्वाचित पदाधिकारियो ने मंडी हित में सदैव निष्ठा के साथ कार्य करते रहने का भरोसा दिया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित पवन तुलस्यान, मनोज अग्रवाल, नारायण सिंह यादव, ए आर यादव आदि लोगों ने सभी उक्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।