मंडलायुक्त विंध्याचल की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु की बिंदुवार समीक्षा
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमें भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए उक्त प्रकरण को निक्षेपित करने का आदेश दिया। अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग वाराणसी द्वारा बताया गया कि कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा मार्ग पर यातायात 15.12.2024 से चालू कर दिया जायेगा। वीयर इकाई लोहरा नहर वी0एस0 रोड के चैड़ीकरण के संबंध में चर्चा के दौरान अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष मरम्मत कार्य का आगणन स्वीकृत हेतु मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 लखनऊ को प्रेषित किया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया कि जिलाधिकारी के साथ बैठक कर तत्काल कार्य को चालू किया जाय। विभागीय योजनाओ की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष द्वारा ए प्लस ग्रेड पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया गया निवेश मित्र की समीक्षा के दौरान आवास विभाग को 03 प्रकरण समयोपरान्त पाये जाने पर वरिष्ठ भू-भौतिकवाद द्वारा बताया गया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 13.11.2024 के कम मे जिलाधिकारी मीरजापुर को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण मीरजापुर को अग्रिम आदेशो तक कार्य करने के लिए रोका गया है जिसपर अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण की तैनाती हो गयी है अतः उक्त प्रकरण को तत्काल निस्तारित कराने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग विन्ध्याचल मण्डल विरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग भदोही, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।