
कॉन्फ्रेंस में हार्ट,शुगर व गुर्दा रोग पर विशेषज्ञों का होगा मंथन
वाराणसी। कार्डियबकान सोसायटी के तत्वावधान में हार्ट,शुगर व गुर्दा रोग पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘कार्डियबकान-2025’ का आयोजन 07 से 9 मार्च तक बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में किया गया है। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विशेषज्ञ शामिल होंगे,जो हॉट गुर्दा और शुगर रोग के इलाज पर वैश्विक स्तर पर होने वाले आधुनिक शोध व नई पद्धतियों पर चर्चा करेंगे।
यह जानकारी 5 मार्च बुधवार को दुर्गाकुंड कबीरनगर क्षेत्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कार्डियबकान सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पल्लवी मिश्रा व राष्ट्रीय सचिव डॉ आशुतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से दी उन्होंने बताया कि कार्डियबकान- 2025 एक तरह का समुद्र मंथन है, जिसमें डायबिटीज जैसे बीमारी होने के बाद उसका हृदय गुर्दा और आंख पर क्या असर पड़ता है और कैसे इसका आधुनिक व उन्नत पद्धति से उपचार हो इस पर विशेषज्ञों के विचार आएंगे।इसी आधुनिक व उन्नत पद्धति को अमल में लाते हुए देश के कोने कोने से डायबिटीज रोग के विशेषज्ञ अपने मरीजों का इलाज करेंगे।
कार्डियबकान सोसायटी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पल्लवी मिश्रा ने यह भी बताया कि कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के उपलक्ष में 11 दिव्यांग महिलाओं को 11 सामान्य महिलाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सलाहकार डॉक्टर उत्तम ओझा, डॉ नूपुर ओझा एवं सारण्या ओझा उपस्थित रही।