राजनीति
विनीत सिंह के घर पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह व समाजसेवी अमीर अहमद
उमड़ा समर्थकों का हुजूम, विनीत सिंह और परिजनों को बंधाया ढांढस
सरफराज अहमद
वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व MLC विनीत सिंह के आवास पर बृजभूषण शरण सिंह आज पहुंचें। इस दौरान उनके साथ काफी समर्थक थे।
दरअसल विनित सिंह की माता के निधन की दुखद खबर मिली तो बृजभूषण शरण सिंह व समाजसेवी अमीर अहमद उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह वह समाजसेवी अमीर अहमद ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम वहां उमड़ा हुआ था।