वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता द्वारा गाजीपुर के कासिमाबाद थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, विवादित प्रकरणों में निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तत्पश्चात थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षक कर सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्यओं को सुनकर सम्बन्धित को समाधान हेतु निर्देशित करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता से कुशल व्यवहार और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक किया गया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहनों की समुचित साफ सफाई, रिस्पांस टाइम कम करते हुए सभी इवेंट को अटेंड करने हेतु निर्देश दिया गया।