सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली का किया वितरण

गाजीपुर। गोराबाजार स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जनपद के 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया। इस मौके पर सांसद डा. संगीता बलवंत ने बताया की प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए। वर्ष 2025 में भारत से तथा अपने जनपद को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का सभी लोगों ने संकल्प लिया है।अब कोई भी टीबी की बीमारी से ग्रसित नहीं रहेगा और ना ही टीबी की बीमारी से किसी की जान जाएगी। इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में न केवल सरकारी प्रयासों की बल्कि जनभागीदारी की आवश्यकता है। हम टीबी रोगियों के निक्षय मित्र के रूप में उनके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीबी को जड़ से समाप्त किए जाने कि दिशा में भारत सरकार द्वारा बेहतर प्रयास हो रहे हैं।कार्यक्रम में श्री सुनील पांडेय (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डा. संजय कुमार( जिला क्षय रोग अधिकारी), श्री आनन्द मिश्रा( प्राचार्य मेडिकल कॉलेज) उपस्थित रहे।