
वाराणसी । रविवार को मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली एवं प्रयागराज महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के संदर्भ में सर्किट हाउस, वाराणसी में बैठक की गई।
बैठक के दौरान महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के शिवालियों के आस- पास उत्कृष्ट /विशेष साफ- सफाई कराए जाने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने, सड़कों के पैच वर्क, शिवालियों के आस-पास एवं संपूर्ण मार्गो में कहीं पर भी वाटर लीकेज, सीवर ओवरफ्लो की समस्या ना हो इस हेतु संबंधित अधिकारी को मार्गो का लगातार निरीक्षण करते हुए आनेवाली समस्याओं को व्यवस्थित किया जाना तत्काल सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही महाशिवरात्रि पर्व पर सभी शिवालियों पर आवश्यकतानुसार पेयजल की टैंकर आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान:- नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के साथ नगर निगम के समस्त अधिकारी मौजूद थे।