प्रगतिशील उद्यमी कृषि प्रसार सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया
सुशील कुमार मिश्र
वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान संस्थान के प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय, 15 से 17 नवंबर 2024 राष्ट्रीय सम्मेलन सह पूर्व छात्र समागम का आयोजन आज 17 नवंबर 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सम्पूर्ण देश के लगभग 200 वैज्ञानिक, प्रोफेसर, बैंकर, प्रगतिशील उद्यमी, कृषि प्रसार के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समागम में देश के लगभग 8 राज्यों से प्रतिभागियों ने विभिन्न सम्मेलन की पाँच विषयों के अंतर्गत भौतिक, मौखिक, पोस्टर व आनलाइन माध्यमों से शोध पत्रों की प्रस्तुति दी गई। सम्मेलन का उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, आईपीएस, कमांडेंट 36 बटालियन रामनगर, वाराणसी सतत कृषि विकास, बीज और जल का संरक्षण और विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए ज़ोर देने के लिए प्रोत्साहित किए।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ. एस.वी.एस. राजू ने देश के कोने कोने से आए हुये पुरातन छात्रों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का राजदूत बनने के लिए प्रेरणा दिये।
सम्मेलन में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न अवार्ड तथा शोधयज्ञों हेतु शोध पत्र पुरस्कार प्रदान किए गए। सम्मेलन के निष्कर्ष को कार्यक्रम अध्यक्ष की उपस्थिति में पढ़ा गया और नीति संधारण हेतु भारत सरकार को भेजने के लिए प्रस्ताव रखा गया। इस पुरातन छात्र एवं प्रसार सम्मेलन को डॉ. शुभदीप राय, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. सैकत माजी सुचारु रूप से संपादित दिये।
पुरातन छात्र समागम समिति के अध्यक्ष प्रो कल्याण घड़ेई द्वारा तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में सबका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।