वाराणसी में देव दीपावली पर सीएम योगी का सौगात
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर देव दिपावली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नमो घाट की सौगात देंगे।अपने कार्यालय में देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि इस बार देव दीपावली पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नमो घाट पर होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से दीप प्रज्वलित करके देव दीपावली आयोजन की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद सभी अतिथि व गणमान्य लोग दीप प्रज्वलित करेंगे तथा क्रूज बोर्डिंग के उपरांत देव दीपावाली का आयोजन देखेंगे।
नमो घाट का निर्माण 21,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इसमें वॉकवे, नदी तक जाने वाली सीढ़ियां, रैंप, फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर पार्किंग, ओपन थिएटर, टॉयलेट, फूड कोर्ट और गजीबो बेंच जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया है। पहले चरण की लागत 36 करोड़ और दूसरे चरण में 40 करोड़ की लागत से यहां 60,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में हेलीपोर्ट, वाटर स्पोर्ट्स एरिया, वीआईपी लाउंज, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, और विसर्जन कुंड जैसे क्षेत्र विकसित किए गए हैं। यहां के खंभों में प्राचीन शिल्पकला व वास्तुकला के उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं।
नमो घाट की एक विशेषता यह है कि यह घाट जल, थल और नभ तीनों मार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां से अयोध्या समेत अन्य धार्मिक नगरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है, जो महाकुंभ तक शुरू हो सकती है। इससे श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ और रामलला के दर्शन के लिए यात्रा में सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां हेलीपैड भी बनकर तैयार है।