वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व परियोजना के तहत IIVR में शैक्षणिक भ्रमण

नई पीढ़ी को नए शोध से अवगत कराना वैज्ञानिकों का उत्तरदायित्व
सनबीम सनसिटी के छात्रों ने देखा आईआईवीआर की प्रयोगशालाओं को
वाराणसी । सनबीम सनसिटी, वाराणसी के इंटरमीडिएट छात्रों ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी का शैक्षिक भ्रमण किया। यह कार्यक्रम नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली के तहत आयोजित किया गया। ‘वैज्ञानिक सामाजिक उत्तरदायित्व’ नीति का उद्देश्य विज्ञान और समाज के बीच संबंधों को मजबूत करना और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर छात्रों ने संस्थान के विभिन्न शोध कार्यक्रमों के तहत वैज्ञानिकों से संवाद किया। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र राय ने छात्रों को संस्थान में चल रहे शोध कार्यक्रमों, उनकी तकनीकों, उनके परिणामों और कृषि क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. विद्यासागर ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में बताया और समझाया कि भारतीय कृषि शिक्षा को वैश्विक स्तर पर कैसे रोजगारपरक बनाया जा सकता है। इसके बाद छात्रों को संस्थान की प्रयोगशाला में आण्विक जीव विज्ञान (मॉलिक्यूलर बायोलॉजी) की संक्षिप्त जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ज्योति देवी ने किया। उन्होंने छात्रों को रबी की विभिन्न फसलों की जानकारी दी और उन्हें शोध प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। इस कार्यक्रम में शिक्षक आफरीन, श्रेया और प्रफुल्ल, तथा शोध अध्येता शुभ्रा कुंजूर, प्रदीप पाण्डेय, गौरव मिश्रा और ईशा आदि भी उपस्थित रहे।