ऐसा कार्य ना करें कि जिससे जनता का नुकसान हो-साधना सिंह

यूपी के सम्भल में सीओ द्वारा साल में 52 जुमें और एक बार होली का बयान दिए जाने बाद चन्दौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने सीओ को टुच्चा कहा था। इस पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने डीडीयू जंक्शन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि चंदौली सांसद को सोच समझकर बोलना चाहिए। कहा कि वो एक संवैधानिक पद पर हैं , बोलने से पहले सोचना चाहिए कि कही हुई बात का साइड इफेक्ट क्या होगा ।
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने पिछले दिनों दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों के व्यवहार ने पर कहा कि ऐसा कार्य ना करें कि जिससे जनता का नुकसान हो । उन्होंने कहा ऐसा कतई नहीं होना चाहिए था। कहा कि जो सरकार की उपलब्धि है और जो योजनाएं है , उसपर चर्चा होनी चाहिए थी ।
उन्होंने कहा कि समाज में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक आवास, शौचालय, सड़क और शासन की तमाम योजनाओं का लाभ कैसे मिले इस पर ही चर्चा होनी चाहिए थी । कहा कि किसी भी दल का जनप्रतिनिधि हो जनता के प्रति उसका बड़ा दायित्व है । उसका निर्वहन हमेशा करना चाहिए । दिशा की बैठक में विकास की गति और कैसे बढ़े इस पर चर्चा होनी चाहिए थी। । कहा कि ऐसा कार्य ना करें जिससे जनता का नुकसान हो ।