मिर्जापुर: विद्यालय में फोटो खींचने पर पत्रकार को फोन पर मिली धमकी

तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। परिषदीय विद्यालयों में कमियां किसी से छिपी नहीं है। इसी को लेकर सीखड़ स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को स्कूल में आए कम दूध की फोटो खिंचने पर वहां तैनात सीखड़ गांव की ही रहने वाली प्रधानाध्यापिका रमवंती देवी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने पत्रकार को फोन कर कहा कि घर आकर बोटी बोटी काट डालूंगी। इतने से भी मन नहीं भरा तो अपने पति को पत्रकार के घर भेज दी। इनके घर कई लोग शिक्षा विभाग में है। इनके पति भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। गुरुवार को भी खण्ड शिक्षा अधिकारी जब जांच करने के लिए विद्यालय पहुंचे थे तब भी उन्होंने प्रधानाध्यापिका को शालिनता से बात करने को कहा था। रमवंती देवी पत्रकार को फोन पर ही अपने स्कूल में साफ सफाई नहीं होने, शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने की अन्य बातें भी स्वयं स्वीकार करती हुई पाई गई लेकिन उनके द्वारा इसकी सूचना कभी अपने विभागीय अधिकारियों को नहीं दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को समझाया गया है। वहीं लगातार तीन दिनों से फोन करने पर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी का फोन नहीं उठा। उनको भी व्हाट्स अप के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है।