तारा त्रिपाठी
मीरजापुर। चुनार कोतवाली अंतर्गत जमुई बाजार के आगे नकहरा रेलवे लाइन के पास ट्रेन से कट कर प्रेमी युगल ने की अपनी जान दे दी। घटना मंगलवार देर रात की है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतकों की पहचान चुनार रैपुरिया की सपना पुत्री गंगा राम व रामदयाल साहनी पुत्र राजकुमार के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की किसी बात को लेकर घर वालों की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर दोनों ने अपने जीवन को समाप्त करने का फैसला लिया और किसी ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे जिन्होंने दोनों की पहचान की। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।