Slide 1
Slide 1
गाजीपुर

गाजीपुर:अभिषेक राय बने इसरो के वैज्ञानिक,शेरपुर में खुशी

त्रिलोकी नाथ राय/गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुरकलां गाँव निवासी अभिषेक राय का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 𝗜𝗦𝗥𝗢 में वैज्ञानिक पद पर हुआ है।इस समाचार जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासी घर पहुंच बधाई एवं शुभकामना दे रहे हैं। गौरतलब हैं अभिषेक बचपन से ही बहुत कुशाग्र बुद्धि के छात्र थे। फिलहाल अभिषेक राय आईआईटी जोधपुर में एम टेक के छात्र है। पिता ने बताया कि अभिषेक हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे। अंततः इसरो जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में इनको नियुक्ति मिली। इससे समस्त क्षेत्रवासी गदगद और प्रफुल्लित है।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय, ज्ञानेंद्र राय पहलवान, अखिलानंद राय, दीपक राय, मनोज राय आदि रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button