क्राइम
नई सड़क-औरंगाबाद रोड पर प्लास्टिक कारोबारियों की दुकानों पर नगर निगम का छापा
-निगम टीम देखते ही बंद हुई धड़ाधड़ दुकानें
सरफराज अहमद
वाराणसी। नई सड़क-औरंगाबाद रोड पर प्लास्टिक का थैला बेचने वाले कारोबारियों की दुकानों पर नगर निगम की टीम ने आज छापा मारा, संभवतः छापा मारी टीम के आने की भनक कारोबारियों को लग गई जिसके चलते टीम देखते ही वह दुकानों को बंद करके रफ़ूचक्कर हो गये। निगम की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया और दुकानदारों की जानकारियां इकट्ठा करके लौट गयी। इस दौरान वहां काफी गहमागहमी रही।