सैयदराजा पुलिस ने स्कार्पियो से पांच लाख रुपये का शराब किया बरामद

चंदौली । चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर नौबतपुर से एक स्कोर्पियो से पाँच लाख की शराब बरामद की। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मामले में वाहन स्वामी व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई जारी है।
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी का खेल जारी है। ऐसे में चंदौली जनपद की सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर से एक स्कॉर्पियो से 370 लीटर शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई गई। हालांकि पुलिस की चेकिंग देख स्कार्पियो चालक एवं अन्य मौके से फरार हो गया। स्कॉर्पियो के नंबर से जांच करने पर वाहन स्वामी का नाम शौकत अली निवासी धरना – मुगलसराय बताई गई। वाहन स्वामी एवं अन्य एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है।
इस संबंध में निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, की स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब ले जाए जा रहे है। इसके बाद तत्परता दिखाते हुए चेकिंग की गई। वहीं पुलिस को मुस्तैद देख शराब तस्करों ने स्कॉर्पियो पहले ही रोक दी और गाड़ी से उतरकर चालक के साथ एक अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।