
वाराणसी । रोपवे के नाम पर काशीवासियों को उजाड़ा जा रहा है चौक से दालमंडी तक ध्वस्तीकरण के नाम पर काशीवासियों को उजाड़ने के संदर्भ में…
प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की – काशी को विनाश की पर्याय बना चुकी है मोदी–योगी सरकार ।यह सरकार काशीवासियों को उजाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हो गई है। रोपवे के नाम पर काशी की मूल स्वरूप को तो बिगाड़ा ही साथ ही काशीवासियों के रोजी रोटी को भी छीन लिया सरकार ने यह सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर विनाश को काशी में स्थापित कर चुकी है।आमजनों के प्रति भाजपा सरकार का यह अमानवीय,असंवेदनशील रवैया बहुत ही निंदनीय कृत्य है।जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करते हो वहा पर आमजनों को रोजी रोटी देने के बजाय उनकी बसी बसाई रोजी रोटी को छीनकर उन्हें सड़क पर लाने का कार्य यह सरकार कर रही है। चौक से लेकर दालमंडी तक हजारों हजार दुकानदारों की क्षति ,रोपवे के नाम पर गिरजाघर से गोदौलिया तक दुकानदारों के दुकानों का ध्वस्तीकरण करना यह सरकार की क्रूरता को दर्शाता है।हम काशीवासी एकदम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम कांग्रेसजन काशीवासियों के हित व रक्षा खातिर इस सरकार के विरुद्ध जनमानस की लड़ाई लड़ेंगे।और आने वाले विधानसभा 2027 के चुनाव में बुलडोजर का जवाब जनता जोरदार तरीके से देगी जिस तरह यह सरकार आमजनों से रोजी रोटी छीन रही है उसी प्रकार आम जनता इस सरकार को कुर्सी से उतारने का कार्य करेगी।