अलीनगर पुलिस ने 15 तस्कर के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपया आंकी गयी है

शराब तस्करों द्वारा एक ही तरह काले रंग का पिट्ठू बैग का इस्तेमाल करना बना चर्चा का विषय
चन्दौली । अलीनगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त करवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है । चेकिंग के दौरान दोनों टीम ने तीन टेम्पू में लदे 15 बैग से 228.75 लीटर शराब के साथ 15 तस्करों को गिरप्तार किया । शराब तस्करी के लिए सभी तस्करों ने नए और ब्रांडेड बैग का इस्तेमाल किया। ताकि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस को मुखबीर द्वारा मिली कि 15 शराब तस्कर तीन टेम्पू में 15 पिट्ठू बैग लादकर बिहार की तरफ जा रहे है । तभी अलीनगर इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ अलीनगर थाने के गेट के पास चेकिंग करने लगे । तभी तीन टेम्पू आती दिखाई दी । जब रोक कर चेक किया गया तो 15 बैग में भारी मात्रा शराब बरामद किया ।
गौरतलब हो कि बिहार में शराब बंदी के कारण शराब तस्कर की सक्रियता काफी बढ़ गयी है। तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा तरह तरह के हथकंडे भी अपनाए जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला अलीनगर पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाराणसी नंबर के तीन ऑटो से 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नए और ब्रांडेड बैगों में ले जाए जा रही अवैध शराब के खेप बरामद की है। शराब की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है।
वहीं सूत्रों की माने तो पकड़े गए शराब तस्कर ट्रेन में चढ़ने के फिराक में थे लेकिन भारी भीड़ की वजह से तस्कर सड़क मार्ग अपनाया। इसी बीच अलीनगर पुलिस और एसओजी टीम ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए शराब तस्करों में तीन युवक वह है जो अपने ऑटो में शराब की खेप के साथ शराब तस्करों को बैठाकर उनके बताए गए रेलवे स्टेशन या स्थान तक छोड़ते हैं। वहीं पकड़े गए 12 लोग बिहार के पटना के रहने वाले हैं। यह सभी शराब की खेप पटना ले जाने के फिराक में लगे थे। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
इतना ही नहीं सूत्र की माने तो शराब तस्करों का सिंडिकेट एक खास तरह के कोड से चलाया जा रहा है। सिंडिकेट की शराब काले रंग के ब्रांडेड पिट्ठू बैग में भरकर ले जाया जाता है। ताकि शराब तस्करों के बैग को कोई चेक ना करें और शराब तस्करी का यह खेल लगातार जारी रहे।
हालांकि क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि चेकिंग के दौरान लगभग 228 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। तस्करों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जांच की जा रही है।