मिर्जापुर

डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दुर्घटनाओं को रोकने कारगर उपाय करने का दिया निर्देश

कुम्भ मेला-2025 को देखते हुए प्रमुख मार्गो पर ब्लैक स्पाट चिन्हित करते हुए अंधा मोड़
व दुर्घटना रोकने से सम्बन्धित लगाए संकेतक बोर्ड

ट्रक, ट्रैक्टर सहित सभी छोटे बड़े वाहनों पर लगवाना सुनिश्चित करे रिफलेक्टर टेप
तारा त्रिपाठी
मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत असुरक्षित सड़को को सुधारने एवं यातायात सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। पिछले सड़क सुरक्षा की बैठक में अष्टभुजा से अकोड़ी तक एन0एच0-35 मार्ग पर अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे को 06 चिन्हित प्रमुख स्थलों पर विभिन्न संकेतक बोर्ड एवं मोड़ पर साइनेज/रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए थे परन्तु कोई भी कार्यवाही न करने तथा आज की बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता एन0एच0 को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वर्तमान बैठक में भी लिए गए निर्णयों को अनुपालन कराते हुए फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी एन0एच0 तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रयागराज कुम्भ मेला-2025 को ध्यान में रखते हुए मीरजापुर से प्रयागराज जाने वाले सभी प्रमुख मार्गो पर चिन्हित स्थलों पर जहां जैसी आवश्यकता हो साइनेज/संकेतक बोर्ड लगवाएं तथा सड़को के मध्य व किनारे फाग लाइनिंग सफेद अथवा पीले रंग का पेंट भी कराया जाए। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा यातायात पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रक, ट्रैक्टर, बस सहित सभी छोटे बड़े वाहनो पर रिफलेक्टर टेप प्रत्येक दशा में लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रो तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगरीय क्षेत्रो में छुट्टा घूम रहे गौवंशो को पकड़कर गौशालाओं में भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि छुट्टा पशु भी सड़को पर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कुम्भ मेला-2025 के दौरान मीरजापुर से होते हुए प्रयागराज जाने वाले व विन्ध्याचल दर्शन करने के पश्चात प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत प्रमुख चैराहो व नगरीय क्षेत्रो में जाम से राहत दिलाने के लिए मार्गो का डायवर्जन व जहां आवश्यकता हो एकल मार्ग बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग व प्रयागराज के मार्गो पर बनाए गए होर्डिंग एरिया में पार्किंग व अन्य सुविधाए मुहैया कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस को यह भी निर्देश देते हुए कहा कि डायवर्जन किए गए मार्गो का पहले से ही प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराएं ताकि लोगो को किधर से जाना मालूम हो सकें। चील्ह तिराहा व शास्त्री ब्रिज पर बीच में डिवाडर लगाकर आने व जाने वालो के लिए अलग-अलग बनाए ताकि जाम न लग सकें। उन्होंने भटौली व चुनार गंुगा पुल तथा शास्त्री ब्रिज मीरजापुर पर भी रिफलेक्टर टेप लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि हाइवे पर किसी दुकानदार, पेट्रोल पम्प या अन्य किसी के द्वारा अवैध कट किया गया हो तो उसे तुरंत बन्द कराया जाए यदि किसी के द्वारा अवैध कट किया जाता है तो ऐसे लोगो पर एफ0आई0आर0 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

admin

Himanshu Rai

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button