वाराणसी
आज अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना बीज (फसल) के अंतर्गत सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में “बीज भंडारण में बीज स्वास्थ्य एवं कीट प्रबंधन में नवीन उन्नयन” विषय पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। 10 दिसम्बर से प्रारंभ हुए इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में वाराणसी एवं मिर्जापुर के 23 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निदेशक डॉ ए. एन. सिंह, प्रशिक्षण समन्यवक डॉ नीरज सिंह, डॉ जयदीप हालदार, डॉ प्रताप दिवेकर एवं डॉ नकुल गुप्ता ने संस्थान के निदेशक डॉ नागेन्द्र राय के मार्गदर्शन में किया।
प्रशिक्षण के अंतर्गत किसानों को बीज उत्पादन, बीज प्रसंस्करण एवं भंडारण के बारे में नवीन नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार, निदेशक भा. कृ. अनु. प. भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ की उपस्थिति में हुआ। विशिष्ट अतिथि ने नवयुवकों को बीज उत्पादन की उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया तथा साथ ही उचित बीज भंडारण के महत्व को बताया।
संस्थान के निदेशक ने बीज के गुणवत्ता के महत्व पर जोर दिया तथा कार्यक्रम के निदेशक डॉ ए. एन. सिंह ने सब्जी बीज भंडारण में कीट प्रबंधन की विभिन्न विधियों की जानकारी दी।