छाया देने की खातिर
_______________
एक पेड़ से बच्चा बोला-
‘सदा खड़े क्यों रहते हो ।
तुम्हें डाँटती हैं मम्मी या
पापा से तुम डरते हो ।।’
‘नहीं डाँटती मम्मी मेरी
ना पापा से डरता हूँ ।
छाया देने की खातिर मैं
खड़ा यहीं पर रहता हूँ ।।’
‘अच्छा आज चलो मेरे संग
सैर-सपाटा कर आओ ।
देखो बाहर की दुनिया भी
खेलो-कूदो मुस्कुराओ ।।’
बोला पेड़- ‘नहीं चल सकते
अगर मुसाफिर आएगा ।
ठंडी-ठंडी शीतल छाया
कैसे फिर वह पाएगा ।।’
________
~राम नरेश ‘उज्ज्वल’