
गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.अनाबिया अंसारी ने प्रथम,स्कॉलर्स एकेडमी मीरनापुर के दिव्यांश यादव ने द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.अन्वेषा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु.यशी राय व शिवांश गुप्ता,प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल अष्टभुजी काॅलोनी के प्रतीक श्रीवास्तव,एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.श्वेता एवं सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु.आरोही मौर्या प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के आदित्य कुशवाहा व कु.अदिति प्रजापति ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल के अक्षांश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर की कु.रिया कुशवाहा व कु.सुहाना सिंह,कम्पोजिट स्कूल डिलिया की कु.कंचन,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.सदफ राना व सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.उमा प्रजापति प्रशंसित स्थान पर रहे।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.नव्या सिंह ने प्रथम,एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल के प्रियांशु कुमार ने द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय की कु.आंचल पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.साक्षी सिंह,कु.मसीरा सबा व कु.स्वाती यादव,राहुल सांकृत्यायन उ.मा.विद्यालय गौसपुर की कु.पलक शर्मा प्रशंसित स्थान पर रहे।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) में लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.कायनात कुशवाहा व कु.समीक्षा पाण्डेय ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.शिखा यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।स्कॉलर्स एकेडमी की कु.सदफ नाजमीन,शिवकुमार शास्त्री इण्टर काॅलेज जंगीपुर की कु.दीपिका कुशवाहा,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.सृष्टि व कु.आकांक्षा शर्मा एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.आस्था त्रिपाठी प्रशंसित स्थान पर रहीं।
मूल्यांकन संभावना कला मंच के संयोजक चित्रकला अध्यापक राजीव गुप्ता ने किया।चयनित प्रतिभागियों को संस्था के चालीसवें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव) में सम्मानित किया जाएगा।