चकबंदी को निष्पक्ष व न्याय संगत करवाने को लेकर किसानों ने डीएम को दिया पत्रक
चन्दौली । अनियमित चकबंदी प्रक्रिया निरस्त को लेकर ग्राम प्रधान नगीना देवी के प्रतिनिधि कोमल यादव के नेतृत्व में एकौनी ग्राम सभा के कमलापुर मौजा के दर्जन भर किसान समाधान दिवस पर बिलरीडीह स्थित तहसील पर पहुंच एक प्रार्थना पत्र डीएम को सौपकर निष्पक्ष व न्यायसंगत चकबंदी कराने की मांग की ।
मिली जानकारी के अनुसार एकौनी ग्राम सभा के कमलापुर मौजा में पिछले आठ वर्षों से चकबंदी का कार्य चल रहा है । जहाँ के दर्जन भर ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी सही तरीके से वे न्याय संगत नही हो रही है । ग्रामीणों ने यहां तक आरोप लगाया कि कुछ भूमाफिया के चलते कुछ छोटे किसानों को टार्चर कर उनके जमीनों का उत्पीरण किया गया ।
इस संबंध में एकौनी ग्राम निवासी तेज प्रताप सिंह उर्फ लकरु सिंह ने कहा कि कमलापुर मौजा में पिछले 8 सालों से चकबंदी हो रहा है जो गलत तरीके से अंश का निर्धारण कर चकबंदी प्रक्रिया किया जा रहा है । किसान अपनी शिकायत लेकर आये है जिलाधिकारी को पत्रक सौपा गया है वहीं डीएम ने आश्वासन दिया कि सही तरीके से चकबंदी कराया जाएगा । अगर सही तरीके से चकबंदी नही हुआ तो हमलोग इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी मिलकर करेंगे । कोमल यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एकौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलापुर मौजा का चकबंदी हो रहा है जिसमे कुछ भूमाफिया छोटे छोटे किसानों का टार्चर कर के उनके जमीनों का उत्पीरन किया और अधिकारी के साथ मिलाकर छोटे किसानों को बायकाट करवा दिए और बड़े किसान कुछ लाभ दिलाकर पूरे सिस्टम को ही ब्लॉक करवा दिया । उन्होंने कहा कि हमलोग डीएम को पत्रक देकर चकबंदी निष्पक्ष व न्यायसंगत करवाने की मांग की । एकौनी निवासी किसान आलोक कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ भूमाफिया ने अधिकारी को मिलाकर अपने हिसाब से चकबंदी करा रहे है जिसके तहत अधिकारी का जो फैसला आया उसमे हमलोग भूमिहीन हो गए है । पत्रक देने वालो में तेज प्रताप सिंह कमलेश सिंह , दुर्गा सिंह , नगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह , नंद किशोर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।