27 लाख रुपए बिजली बिल बकाया पर 70 उपभोक्ताओं का काटा कनेक्शन

गाजीपुर। बिजली बिल समय से नहीं जमा करने पर उपभोक्ताओं को पड़ गया महंगा। बिजली विभाग का मेंगा वसूली अभियान कई इलाकों में चला। इस दरमियां उपभोक्ताओं पर 27 लाख रुपये बकाया होने पर 70 लोगों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई, मौके पर 6 लाख रुपये जमा कराए गए। अवैध तरीके से बिजली जलाने पर तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि शहर समेत मुहम्मदाबाद व करीमुद्दीनपुर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। नंदगंज, दवोपुर, नारी पचदेवरा और परमेठ गांव में विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें सात बड़े बकायदारों की बिजली काटी गई। साथ ही 47 हजार रुपये की वसूली की गई। नंदगंज पावर हाउस के अवर अभियंता गजानन चौधरी ने बताया कि तीन गांवों में चेकिंग की गई। अभियान आगे भी नियमित चलता रहेगा। टीम में फीडर मैनेजर प्रदीप कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, अरविंद यादव, लाइनमैन लक्ष्मी नारायण मन्नू, सुलखान यादव, शाहरूख आदि मौजूद थे।