वाराणसीस्पोर्ट्स

जोन स्तर पर श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन

36 सी वाहिनी के जवानों द्वारा गंगा की तलहटी से निकाला गया कुल्हड़

वाराणसी

पीएसी संस्थापना दिवस 2024 के अवसर पर प्रदेश की श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता के क्रम में जोन स्तर पर ( पूर्वी जोन, प्रयागराज ) शुक्रवार को श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता का आयोजन रामनगर किला घाट , बलुआ घाट पर किया गया. जिसमें 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी की बाढ़ राहत दल ने प्रतिभाग किया.
इस अवसर पर जोन स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शांडिल्य ( आईपीएस)सेनानायक,4th BN तथा समिति के सदस्य डॉ0 मनोज कुमार -उप सेनानायक,42BN,  अतुल कुमार सिंह – सहायक सेनानायक,36BN उपस्थित रहे.प्रतियोगिता को देखने हेतु गंगा घाट पर वाहिनी के अधिकारी /कर्मचारी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
तैराकी, चापू चलाना, पतवार संभालना, जरिकेन द्वारा बचाना, गोताखोरी,पानी की पहचान करना, लंगर का प्रयोग, नेट फिसिंग का प्रयोग, प्राथमिक चिकित्सा समेत कुल 14 प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रतियोगिता में 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के जवानों द्वारा कम समय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया.गोताखोरी में 36वीं वाहिनी के जवान आरक्षी रविंद्र मौर्य एवं उनके सहायक आरक्षी आशुतोष मिश्रा द्वारा गंगा की तलहटी से कुल्हड़ एवं बालू निकाला गया. समस्त प्रतियोगिताओं में जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देख कर अध्यक्ष महोदय द्वारा सराहना की गई. बाढ़ राहत दल द्वारा बचाव राहत से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं उसके उपयोग के संबंध में विस्तृत से बताया गया. बाढ़ राहत दल के दलनायक श्री अजीत प्रताप सिंह एवं PC श्री दीप नारायण राय द्वारा साल भर में किए गए बचाव कार्य एवं डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के संबंध में चयन समिति को अवगत कराया गया.अंत में चयन समिति द्वारा वाहिनी पहुंचकर बाढ़ राहत दल (B- दल) कार्यालय एवं स्टोर का भी निरीक्षण किया गया. साफ -सफाई एवं सुसज्जित कार्यालय /स्टोर रूम को देखकर काफी सराहना की गई.
इस अवसर पर रामनगर किला घाट पर
राजेश कुमार -सहायक सेनानायक
कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल
अजीत प्रताप सिंह-दलनायक, बाढ़ राहत दल  मनोज कुमार मिश्र – सूबेदार मेजर,PC  दीप नारायण राय,PC  संजय सिंह समेत बाढ़ राहत दल के समस्त अधिकारी /कर्मचारी एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे. जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं हैरतअंग्रेज कारनामे को देखकर दर्शक गण द्वारा करतल ध्वनियों के साथ जवानों का उत्साहवर्धन किया गय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button